Rohit और Kohli मुझे खेलना पसंद नहीं करते: Mohd Shami




क्या कोई ऐसा इंडिया  (India) का गेंदबाज़ है जिसे खेलने में Rohit Sharma (रोहित शर्मा) और Virat Kohli (विराट कोहली) भी घबराते हों? अभी हाल ही में Virat Kohli (विराट कोहली) ने कहा था कि हमें ख़ुशी है कि Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) हमारे लिए खेलते हैं, किसी और टीम (Team) के लिए नहीं। पर इसका ये मतलब नहीं है कि Virat Kohli (विराट कोहली) Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) से डरते हैं। हाँ Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) ये ज़रूर कहते हैं कि ना तो  Virat Kohli (विराट कोहली) और ना ही Rohit Sharma (रोहित शर्मा) उन्हें  खेलना चाहते हैं। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) कहते है कि Rohit Sharma (रोहित शर्मा) तो नेट प्रैक्टिस में साफ़ कह देते हैं कि मुझे नहीं खेलना है तुम्हें । वो कहते हैं कि Virat Kohli (विराट कोहली) को जब में आउट कर देता हूँ तो वो बहुत चिढ़ जाते हैं। वो कहते हैं कि Virat Kohli (विराट कोहली) और मैं एक दूसरे को चैलेंज करता हूँ। वो मुझे शॉट लगाने की कोशिश करते हैं, और में उन्हें आउट करने की । वैसे आप को जानकर ताज्जुब होगा कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) अपनी बैटिंग के भी बड़े दीवाने हैं। वो कहते हैं कि लॉर्ड्स में मेरा अर्ध शतक मेरे जीवन का अभी भी बड़ा पल है। लेकिन ये कहना ग़लत है कि इंडिया (INDIA) के बॉलर अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान नहीं देते। वो कहते हैं कि अगर आप हमें नेट्स में खिलाओगे ही नहीं, तो हम बेहतर कैसे होंगे। वैसे तो Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) Virat Kohli (विराट कोहली) और Rohit Sharma (रोहित शर्मा) को राय नहीं देते हैं पर अगर कुछ उनको समझ में आता है तो उन्हें टेक्स्ट मेसेज ज़रूर करते हैं। भाई साहब, स्वैग तो है Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) में।